विज्ञानं क्या है

दोस्तों आज हम यह  जानने का प्रयास करेंगे की विज्ञान क्या है, जिसमे हम विज्ञानों के संस्करण का वर्णन करेंगे, मैं आपके सवालों के जवाब देने का प्रयास करूँगा, आज हमविज्ञान की कुछ विषयों पे चर्चा करेंगे जिसमे हम विज्ञान से जुड़ी कुछ बातो को जानने का प्रयास करेंगे जैसेविज्ञानं का अर्थ क्या है, विज्ञानिको के  अनुसार विज्ञान की परिभाषा क्या है, विज्ञान की विशेषता, विज्ञान के कितने भाग है, आज हम भौतिकी पे चर्चा करेंगे जिसमे जानेंगे की भौतिकी विज्ञान क्या है, भैतिकी विज्ञान की परिभाषा क्या है इत्यादि_


विज्ञान 

सावधानीपूर्वक और क्रमबद्ध तरीके से किए गए प्रयोगों और परीक्षणों द्वारा प्राप्त ज्ञान को ही विज्ञान कहते हैं विज्ञान की दो मुख्य शाखाएँ हैं— भौतिक विज्ञान और जीवविज्ञान। भौतिक विज्ञान (physical science) का संबंध निर्जीव पदार्थों और उनसे संबद्ध घटनाओं से होता हैजबकि जीवविज्ञान (life science) का संबंध सजीव पदार्थों और उनसे संबंधित घटनाओं से है।

भौतिक विज्ञान की दो शाखाएँ हैं- भौतिकी (physics) एवं रसायनशास्त्र (chemistry) जीवविज्ञान की भी दो शाखाएँ हैं— पेड़-पौधों से संबद्ध वनस्पतिविज्ञान (botany) और जीव-जंतुओं से संबद्ध प्राणिविज्ञान (zoology)

किसी वैज्ञानिक के काम करने के तरीकेअर्थात वैज्ञानिक विधि (scientific method) के पाँच मुख्य अंग हैं

1. घटनाओं का सावधानीपूर्वक किया गया प्रेक्षण (observation)

2. संभावित कारणों का अनुमान लगाना

3. परीक्षणों और प्रयोगों द्वारा उन कारणों की जाँच (test)

4. जाँचों के आधार पर किसी निष्कर्ष पर पहुँचना

5. आवश्यकतानुसार विचारों और सोच में अपरिहार्य परिवर्तन करना

वैज्ञानिक किसी एक राष्ट्र या किसी एक काल के नहीं होते। वे समस्त मानवजाति के होते हैं। विज्ञान एक निरंतर चलनेवाली मानवीय प्रक्रिया है। महान वैज्ञानिक अलबर्ट आइंस्टाइन (Albert Einstein) ने कितना ठीक कहा था

"इस बात को हमेशा याद रखना कि जो अद्भुत बातें तुम अपने विद्यालयों में सीखते होवे संसार के सारे देशों में कई पीढ़ियों द्वारा उत्साहपूर्वक किए गए प्रयास और अनवरत परिश्रम का ही फल है। यह सबकुछ तुम्हारे हाथों में विरासत के रूप में दिया गया है ताकि तुम इसे स्वीकार करोइसे मान दोइसमें वृद्धि करो और एक दिन इसे तुम भी अपनी अगली पीढ़ी को निष्ठापूर्वक सौंप जाओ।"




Post a Comment

0 Comments